गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करके बनाई गई दुकानों पर चला पीला पंजा, फरीदाबाद पुलिस व नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही मे सभी अवैध दुकानें ध्वस्त।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 14 सितंबर :- आज फरीदाबाद पुलिस द्वारा नगर निगम, फरीदाबाद के साथ संयुक्त कार्यवाही कर गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों को धवस्त किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मनोज मांगरिया का गुर्गा जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। जावेद बदमाशी का रौब जमाने के लिए अपने साथियों के साथ अवैध हथियार व लाठी डण्डो से मारपीट करके पड़ोस व गांव के लोगों में भय पैदा करके जमीन कब्जाने का काम करता है। जावेद अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहकर अवैध तरीके से अर्जित संपति से काफी दुकानें बनाकर उनका किराया वसूल कर अवैध संपति अर्जित कर रहा था। फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी जावेद द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों को चिन्हित किया गया, जिन्हे आज प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ पुलिस व नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जमीदोज कर दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि बदमाश मनोज मांगरिया के खास गुर्गे जावेद पुत्र फतेली निवासी गांव बड़खल थाना सूरजकुण्ड के खिलाफ जान से मारने, अवैध हथियार रखने और लाठी डण्डो इत्यादी से हमला करके मारपीट करने के 11 मुकदमे दर्ज है।

गौरतलब है कि सेन्ट्रल जेल अंबाला में कैद गैंगस्टर मनोज मांगरिया कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ फरीदाबाद मे संगीन धाराओ के अन्तर्गत हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार व गैंग बनाकर हथियारों से लैस होकर मारपीट इत्यादी के 17 मुकदमें दर्ज है। गैंगस्टर मनोज मांगरिया जिसे फरीदाबाद क्राईम ब्रांच द्वारा वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया गया था, पर 5 लाख का ईनाम था। ।

प्रवक्ता ने कहा कि तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान कानून व्यवस्था के मदेनजर उच्चअधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियो की सूझबूझ व उचित पुलिस बल के चलते तोड़फोड़ की कार्यवाही शांतिपूर्वक रही।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित संपति से बनाये गये दुकान, मकान इत्यादि को चिन्हित किया जा रहा है। जिन्हें निकट भविष्य में कार्यवाही करते हुए तोड़ दिया जायेगा।

 

और पढ़ें :-  पीएम मोदी के जन्म दिवस पर हरियाणा भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा: धनखड़