“नीतिश कुमार की शपथ पर खुश हुए ऊर्जा मंत्रीअनिल विज, बोले—बिहार ने एनडीए की राजनीति पर लगाई विश्वास की मोहर”

वोट चोरी का मुद्दा बेबुनियाद, कांग्रेस एक भी शिकायत नहीं दे सकी: अनिल विज
बिहार चुनाव बाद महागठबंधन के दफ्तर बंद, जनता ने झूठ की राजनीति को नकारा: विज
कांग्रेस की एसआईआर पूरी तरह फेल, हार छिपाने की नौटंकी कर रही पार्टी: विज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट किया, देश के खिलाफ ऐसे काम करने या कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : विज
चंडीगढ़, 20 नवंबर 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने नीतिश कुमार द्वारा दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनता के भरोसे और विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट रूप से एनडीए की राजनीति पर अपनी मोहर लगाई है, जबकि चुनाव परिणामों के बाद एनडीए के विरोध में खड़ी हुई अन्य पार्टियों के दफ्तर बंद पड़े हैं। जनता ने झूठ और फरेब की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे वोट चोरी के मुद्दे को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि आज तक कांग्रेस एक भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवा सकी है। वे कहते हैं कि एक से अधिक वोट बने, लेकिन यह नहीं बताते कि वह वोट किसने बनाए और किसके नाम पर डाले गए। विज ने उदाहरण देते हुए कहा कि अंबाला जिले के मुलाना विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के 232 वोट बने हुए मिले थे और वहां से कांग्रेस के विधायक और सांसद दोनों जीते हैं। ऐसे में यह कैसे तय होगा कि फर्जी वोटों का लाभ किसे मिला? उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना तथ्य के विवाद पैदा कर, जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है।
बिहार चुनाव के बाद महागठबंधन में दिखाई दे रही टूट पर विज ने टिप्पणी की कि परिणाम आने के बाद उनके सभी दफ्तर बंद हो गए हैं और जनता ने झूठ फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान राहुल गांधी का मछलियां पकड़ने वाला दृश्य अधिक चर्चित रहा, और अब उन्हें उसी काम में ध्यान देना चाहिए। विज ने कहा कि कांग्रेस एसआईआर के मुद्दे पर पूरी तरह असफल हो चुकी है। जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस अपनी हार छिपाने के लिए केवल नौटंकी कर रही है।
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी और पोस्टरों पर नेताओं की तस्वीरें गायब होने पर विज ने कहा कि कांग्रेस वास्तव में कोई संगठित पार्टी नहीं रह गई, बल्कि यह अलग-अलग कुनबों और छोटे-छोटे समूहों का संगठन मात्र है। न इसमें अनुशासन है और न ही लोकतांत्रिक परंपराओं में विश्वास।
पाकिस्तान द्वारा लाल किले हमले के बाद भारत पर संभावित कार्रवाई को लेकर जताई गई चिंता पर विज ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब गलत काम करते हैं तो उनका उचित उत्तर मिलना ही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देश के खिलाफ ऐसे काम करने या कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
.