सरकार ने ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ योजना के पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई

haryana govt

चण्डीगढ़, 25 अगस्त- हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ योजना के तहत किसानों द्वारा पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 25 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है।

        कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 4,83,760 किसानों द्वारा 25,65,730.44 एकड़ का पंजीकरण करवाया गया है।

        श्री कौशल ने किसानों से इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का आग्रह करते हुए कहा कि कृषि तथा बागवानी विभागों द्वारा लागू की जा रही योजनाओं की सब्सिडी तथा वित्तीय लाभ लेने के लिए फसल का पंजीकरण करवाना जरूरी है।