हरियाणा के सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने आज राष्ट्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण शिखर सम्मेलन में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को टेलीविजन पर सुना।

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चंडीगढ़, 16 दिसंबर 2021

हरियाणा के सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने आज राष्ट्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण शिखर सम्मेलन में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को टेलीविजन पर सुना।

और पढ़ें :-विजय दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर चल रहे राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन दिवस पर बोल कर रहे थे। किसानों को जीरो बजट पर प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करने और उन्हें इसके तौर-तरीके सिखाने के लक्ष्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के किसानों और खेती क्षेत्र से जुड़े भारतीयों से राष्ट्रीय सम्मेलन में वर्चुअल तौर पर जुड़ने का आह्वान किया था।  हरियाणा के सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने संबोधन सुनने के बाद  कहा कि आज का दिन भारत के कृषि क्षेत्र, खेती – किसानी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने खेती के अलग अलग आयाम, फूड प्रोसेसिंग, प्राकृतिक खेती विषयों और 21वीं सदी में भारतीय कृषि का कायकल्प करने के तरीकों के बारे में अनमोल बातें कही हैं जिनसे कृषि क्षेत्र के हर जन को लाभ होगा।