
डिप्टी सीएम ने फोर्टिफाइड आटा देने की पायलट योजना की समीक्षा की
चंडीगढ़,14 नवंबर – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि फोर्टिफाइड आटा से लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन होगा।
डिप्टी सीएम आज यहां अपने कार्यालय में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा पांच जिलों में गरीब परिवारों की महिलाओं को फोर्टिफाइड आटा देने की पायलट योजना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री श्री अनुप धानक भी उपस्थित थे।
श्री दुष्यंत चौटाला ने पायलट योजना से मिले परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पायलट योजना हरियाणा के अलावा गुजरात, पश्चिमी बंगाल व राजस्थान में चालू की गई थी परंतु हरियाणा सरकार के प्रयासों से इसके आशातीत परिणाम आए हैं।
डिप्टी सीएम को इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सहित पूरे भारत के लोगों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की काफी कमी है जिसके कारण प्रमुख तौर पर आयरन की कमी से एनीमिया व फोलेट की कमी के कारण बच्चों में जन्म-दोष हो रहा है। इन्हीं सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा ,गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में फोर्टिफाइड आटा की पालयट योजना को आरंभ किया गया था। उन्होंने बताया कि हरियाणा के पांच जिलों में इस योजना के तहत नवंबर 2017 में सर्वेक्षण किया गया और मार्च 2018 में आटा फोर्टिफिकेशन कार्यक्रम की शुरूआत की गई जो कि महिलाओं एवं बच्चों को मिड-डे-मिल तथा आंगनवाडिय़ों के माध्यम से फोर्टिफाइड आटा वितरित किया गया। यह कार्यक्रम वर्ष 2021 में पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत महिलाओं के हीमोग्लोबिन, फेरिटिन, लाल रक्त कोशिका फोलेट, सीरम फोलेट और विटामिन बी 12 की जांच की गई।
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने गरीब परिवारों की महिलाओं को फोर्टिफाइड आटा देने की पायलट योजना की सफलता की सराहना करते हुए हरियाणा में अलग-अलग मंडल स्तर पर और अधिक सैंपल लेकर इसके प्रभावों व महिलाओं के स्वास्थ्य का स्तर जांचने की संभावनाओं का सुझाव दिया।
इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

English





