विधायक संधवा के नेतृत्व में ‘आप’ विधायकों व नेतागणों ने किया रजिन्दरा अस्पताल का दौरा
पटियाला, 8 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायकों और नेतागणों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर शनिवार को स्थानीय रजिन्दरा अस्पताल का दौरा किया और कोरोना के इलाज के लिए भर्ती मरीजों के परिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत करके इलाज और प्रबंधों के बारे में जानकारी ली।
मीडिया से बातचीत करते विधायक कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि सभी पंजाब के सरकारी अस्पतालों खास करके कोरोना केयर सेंटरों में प्रबंधों और जरूरी सुविधाओं में कमियों की शिकायतें मिल रही हैं, परंतु मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह के अपने हलके और जद्दी शहर के रजिन्दरा अस्पताल की जैसी खबरें आ रही यह सचमुच सुन्न कर देने वाली हैं। जिस कारण वह आज रजिन्दरा अस्पताल पहुंचे हैं।
संधवां ने कहा कि कोरोना केयर सेंटरों में इलाज करवा रहे मरीजों के परिवारिक सदस्यों ने बताया कि सफाई और समूचे प्रबंधों का बुरा हाल है। पारदर्शिता और खुशगवार माहौल की बेहद कमी है, जबकि मानसिक तौर पर सकारात्मिक माहौल बेहद जरूरी है। मरीजों की कितना -कितनी देर घर वालों से साथ बातचीत नहीं करवाई जाती।
संधवां ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्धित नोडल अफसर शुर्भी मलिक और अस्पताल के अन्य सीनियर आधिकारियों के साथ बात की है और उन्होंने सभी कमियों को दूर करने का भरोसा दिया है।
इस मौके उनके साथ विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी, जै कृष्ण सिंह रोड़ी सीनियर नेता हरचन्द सिंह बरसट आदि नेता मौजूद थे।

English






