तालाबन्दी के खिलाफ व्यापारियों और किसानों का संघर्ष
अपनी नलायाकियों और नाकामियों को छुपाने के लिए तालाबन्दी को हथियार बना रही है सरकार
चंडीगढ़, 8 मई , 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और किसान विंग के प्रांतीय प्रधान कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की ओर से प्रदेश में थोपी जा रही तालाबन्दी के खिलाफ व्यापारी और किसान रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस से पता चलता है कैप्टन सरकार ने विश्वास गवा लिया है और लोगों को अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कोई भरोसा नहीं रहा।
शनिवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि कोरोना महामारी काल में कैप्टन सरकार ने जहां अस्पतालों में बीमार व्यक्तियों के लिए इलाज की अच्छी व्यवस्था करनी थी, वहीं प्रदेश के दुकानदारों, मजदूरों और अन्य कारोबारियों की भी मदद करनी थी, परन्तु कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार न तो अस्पतालों में इलाज के अच्छे प्रबंध कर सकी और न ही दुकानदारों और कारोबारियों की कोई मदद कर सकी है, बल्कि कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अपनी असफलता को छुपाने के लिए अब कैप्टन सरकार तालाबन्दी का सहारा ले रही है, जिससे प्रदेश का अर्थ व्यवस्था बर्बाद हो रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है।
विधायक संधवां ने कहा कि हर साल जबरन लगाई जा रही तालाबन्दी के कारण प्रदेश में कारोबार खत्म हो कर रह गया है। इस कारण दुकानदार, व्यापारी और उद्योगपति बर्बादी के किनारे पर पहुंच गए हैं। वह बैंकों से लिए कर्जे, दुकानों और फैक्टरियों के किराए और मज़दूरों का वेतन देने से असमर्थ हो गए हैं। जिस कारण दुकानदार, मजदूर और उद्योगपति कैप्टन सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान तो पहले ही कृषि के काले कानूनों के खिलाफ देश व्यापक संघर्ष कर रहे हैं। कैप्टन सरकार ने इस गंभीर स्थिति में किसानों, मजदूरों, दुकानदारों और उद्योगपतियों का सहारा बनने की बजाए तालाबन्दी करके उनको भूखे मारने का रास्ता चुना है।
संधवां ने कहा कि हर मनुष्य को अपनी जान प्यारी है। कोई भी व्यक्ति सडक़ों पर नहीं उतरना चाहता है, परन्तु अपने परिवारों के पालन पोषण के लिए कारोबार करना सब की मजबूरी है क्योंकि कैप्टन सरकार ने किसी भी वर्ग को आर्थिक या भोजन दे कर अभी तक सहायता नहीं की। उन्होंने अपील की है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आत्म चिंतन करें कि प्रदेश के लोग ऐसे फैसले क्यों कर रहे हैं।

English






