पंजाब के लोगों की जीत है, कैप्टन सरकार द्वारा प्लाज्मा बेचने वाला बेतुका फैसला वापस लेना – भगवंत मान
चंडीगढ़, 31 जुलाई 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने पंजाब सरकार की ओर से दान में लिए प्लाज्मा (रक्त कोशिकाएं) की कोरोना मरीजों से 20 हजार रुपए प्रति यूनिट लेने सम्बन्धित फैसला वापस लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए इस को लोगों की जीत करार दिया है। इसके साथ ही ‘आप’ सांसद ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सलाह दी कि वह आत्म-चिंतन करके ऐसे ओर दर्जनों लोक विरोधी फैसलों पर भी नजर डालें जिनक चलते पंजाब के लोग बुरी तरह से पिस रहे हैं।
वीरवार देर शाम पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा भगवंत मान ने कहा कि लोगों के गुस्से को भांपते मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अपना बेतुका, हास्यप्रद और तुगलकी फरमान वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ गया। इस लिए पंजाब की जनता और आम आदमी पार्टी के समूह नेता और वर्कर-वालंटियर बधाई के पात्र हैं।
भगवंत मान ने कहा कि जनता के हितों के लिए सरकारें (पंजाब और केंद्र) की लोक विरोधी नीतियों के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ऐसे ही अपना फर्ज निभाती रहेगी।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अपने आर्थिक सलाहकार बदलने की सलाह देते भगवंत मान ने कहा कि अभी भी दर्जनों ऐसे घातक फैसले हैं जिन पर आत्म-चिंतन करने की जरूरत है।
मान ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को चाहिए कि वह लोगों की जेबों पर बोझ बनने वाले ऐसे गैर-जरूरी फैसलों की बजाए बहुभांती माफिया की लूट पर नकेल कसें।

English






