चंडीगढ़, 1 अप्रैलः
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने डेली पोस्ट वैब चैनल के सीनियर पत्रकार सुमित सिंह जोशी की बेटी मीनल जोशी ( आयु डेढ़ साल) के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। वह पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थी।
अपने शौक संदेश में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे की मौत माता-पिता के लिए असह्य और बेहद पीड़ादायक होती है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह जोशी परिवार के साथ दिल से हमदर्दी प्रकट करते हैं और साथ ही परमात्मा के आगे अरदास की कि ईश्वर बच्ची को अपने चरणों में स्थान दे और पीछे रहे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करे।

English






