चण्डीगढ, 10 अगस्त- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि गुरुग्राम में सैक्टर सडक़ों के ढांचागत एकीकृत विकास हेतु गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। अन्य शहरों के ढांचागत विकास के लिए नोडल एजेंसी की नियुक्ति गुरुग्राम से प्राप्त अनुभवों के आधार पर की जाएगी।
श्री दलाल आज यहां हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर मुख्यमंत्री की ओर से दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। टी.डी.आर. पालिसी, 2021 के अंतर्गत चिह्नित प्रोजेक्टस की प्रथम प्राथमिकता सूची में गुरुग्राम की अंतिम विकास योजना, 2031 के अंतर्गत आने वाली सैक्टर रोड /ग्रीन बेल्ट व 24 मीटर सडक़ें, जिनका अधिग्रहण किया जाना है तथा जोकि लाइसेंस भूमि का भाग नहीं है, को शामिल किया गया है।
श्री दलाल ने बताया कि सैक्टर-65, गुरुग्राम में आने वाली सडक़ों को जी.एम.डी.ए. द्वारा पायलेट प्रोजक्ट पर विकसित करने हेतू चिह्नित किया गया है। इस प्रक्रिया में न तो कालोनाइजर, न ही लाइसेंस देने की प्रक्रिया शामिल है, इसलिए लाइसेंस नं व कालोनाइजरों का नाम व प्रोजक्ट संबंधित विवरण दिया जाना आवश्यक नहीं है। टी.डी.आर. पालिसी, 2021 के अंतर्गत केवल एक टी.डी.आर सर्टिफिकेट जारी किया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है। फाईल नं टी.डी.आर. सर्टिफिकेट नम्बर व तारीख 01/2022 1257-डी दिनांक 07 अप्रैल, 2022 कालोनाइजर का नाम मंगलम मल्टीपलेक्स प्राईवेट लिमिटेड क्षेत्रफल (एकड़ में) 13.736 सैक्टर विकास योजना नंबर 15 गुरुग्राम मानेसर अर्बन काम्पलैक्स। इसके अतिरिक्त, विभाग द्वारा कोई भी पी.डी.आर. सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है। श्री दलाल ने कहा कि गुरुग्राम में ईडीसी का पैसा दूसरे शहरों को दिया गया है इसलिए अब किसानों की जमीन के पैसे का समाधान किया जा रहा है।

English






