हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी शहादत की इतिहास में कोई बराबरी नहीं है।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विभिन्न क्षेत्रों में देश में प्रथम स्थान पर है। यह प्रदेशवासियों के कठोर परिश्रम एवं सहयोग से सम्भव हो पाया है। हरियाणा निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए उचाईं की और बुलंदियों को छू रहा है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि देश के सर्वाधिक प्रगतिशील राज्यों में से हरियाणा प्रतिव्यक्ति आय के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास करते हुए हरियाणा ने यह उपलब्धि हासिल की है। अपनी प्रगतिशील सामाजिक व आर्थिक नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से यह राज्य देश की अर्थव्यवस्था और प्रजातांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हरियाणा में सबका-साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के आधार पर अन्तोदय की कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन के लिए ई-सेवाएं शुरू की गई हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए ‘‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’’ पोर्टल ‘‘भावान्तर भरपाई योजना’’ ‘‘हर खेत-स्वस्थ खेत’’ जैसी कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इनसे किसानों को लाभ हुआ है। राज्य में आकर्षक बुनियादी सुविधाएं हैं, विकास व प्रगति का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आज देश जब भारतीय स्वतंत्रता का ‘‘अमृत महोत्सव’’ मना रहा है, तो हरियाणा ने प्रदेश के चहुमुखी विकास के साथ-साथ स्वाभिमान, स्वायत्तता, संरक्षण, शिक्षा, स्वावलंबन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वामित्व, समाधान और सुशासन को नए आयाम दिए हैं।
उन्होंने हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और प्रगति की कामना करते हुए प्रदेशवासियों और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के जीवन में नए उत्साह और खुशियों का संचार हो।