हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज जींद जिला के लोगों को कई सौगातें दी

चंडीगढ़, 25 फरवरी – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज जींद जिला के लोगों को कई सौगातें दी, उन्होंने जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में इस जिला के 49 विभिन्न सडक़-मार्गों का उद्घाटन/शिलान्यास किया।
श्री दुष्यंत चौटाला ने इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों उचाना क्षेत्र में होंडा कम्पनी द्वारा प्लांट लगवाने की जो घोषणा की गई थी, उसका काम मार्च माह से शरू करवा दिया जाएगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा होगा। इसी प्रकार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा एक हैवी व्हीकल ड्राईविंग ट्रेनिंस्कूल का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को फायदा मिलेगा।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यूक्रेन में जो भी भारतीय लोग फंसे हुए हैं, उनकी केन्द्र व राज्य सरकार को बहुत चिंता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन व रूस के प्रधानमंत्रियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। इसके  अलावा जो भी भारतीय लोग वापसी आना चाहते हैं वे यूक्रेन से लगते अन्य 5 देशों से सडक़ मार्ग से आ सकते हैं, इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) के साथ लगातार सम्पर्क में है और उन्होंने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा एक व्हाटअप नम्बर भी जारी किया गया है। सम्बंधित व्यक्ति इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत बनने वाली व मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सडक़ों का नवीनीकरण, विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कर उन्हें 33 फुट चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत माला के दूसरे फेज में डबवाली से लेकर पानीपत तक बनाया जाने वाला नैशनल हाई-वे प्रदेश के अन्य 9 नैशनल हाई-वे से जोड़ा जाएगा। इसके बनने से उचाना,नरवाना तथा सफीदों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। कैथल -जींद की क्रॉस कनैक्टीविटी होगी।

 

और पढ़ें :-
कुरुक्षेत्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने सुनी समस्याएं,