चंडीगढ़, 3 सितम्बर– हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षक दिवस से ठीक पहले गेस्ट टीचर्स को बड़ा तोहफा देते हुए उनके मासिक मानदेय में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
श्री कंवर पाल ने बताया कि गेस्ट टीचर्स के मानदेय में यह वृद्धि पहली जुलाई, 2021 से लागू होगी। उन्होंने बताया कि अतिथि अध्यापकों के मानदेय में बढ़ोतरी हरियाणा अतिथि सेवा अधिनियम में निहित प्रावधान के अनुसार की गई है।

हिंदी






