-विधायक रहे इनेलो प्रत्याशी ने सरकार के समक्ष कभी नहीं उठाई समस्या
-भाजपा ने गिनाए विधानसभा में किए गए काम
चंडीगढ़ 20 अक्टूबर 2021 ;-। ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में उतरे विरोधी दलों के प्रत्याशियों के पास जहां जनता को गिनवाने के लिए कुछ नहीं है, वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने ऐलनाबाद में हुए विकास कार्यों को स्थानीय जनता के सामने रखना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। इस हलके से विधायक रहे इनेलो प्रत्याशी ने आजतक न तो विधानसभा में कभी ऐलनाबाद की समस्याओं को उठाया है और न ही कभी यहां के लोगों की समस्याओं के लिए सरकार के द्वार पर दस्तक दी है।
हरियाणा सरकार द्वारा अपने पहले व दूसरे कार्यकाल के दौरान यहां विकास के नाम पर जहां प्रत्येक क्षेत्र को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है, वहीं सांसद सुनीता दुग्गल भी केंद्र से कई योजनाएं मंजूर करवाकर लाई हैं।
भाजपा सरकार द्वारा यहां 15 नए सामुदायिक तालाबों का निर्माण, करीब दस हजार पशुओं का बीमा करने, 32 गौशालाओं को करीब डेढ करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान नाथूसरी चौपटा में जहां बस अड्डे का निर्माण किया गया, वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब तीन सौ किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधार तथा 30 किलोमीटर से अधिक सड़कों को चौड़ा किया गया।
सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार यहां 35 ग्राम सचिवालय तथा 39 अटल सांझ सेवा केंद्र खोले गए हैं। बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए 362 नए ट्रांसफार्मर लगाकर सात नए सब स्टेशनों की स्थापना की गई है। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 75 गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा नौ गांवों में खेल व्यायामशालाएं तथा नौ गोल्डन खेल जुबली नर्सरियां स्थापित की हैं।
और पढ़ें :- नवीनतम प्रोद्योगिक का प्रयोग करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जरूरतमन्द हर व्यक्ति तक पहुॅंच बनाएॅं ताकि सबको बेहतर सेवाओं का लाभ मिलें
केंद्र सरकार द्वारा ऐलनाबाद में करवाए विकास कार्य
-58 करोड़ की लागत से एनएच 9 पर चार अंडरपास मंजूर
-जोधका-बढ़ागुढ़ा में रेलवे अंडरपास
-सिरसा जिला में फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 1041 करोड़ दिए
-किसान निधि योजना के तहत सिरसा जिले में 205 करोड़ रुपये दिए।
–बाक्स—
विपक्ष के पास आज ऐलनाबाद में कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष यहां बिना मुद्दों की लड़ाई लड़ रहा है। ऐलनाबाद में अब तक विधायक रहे नेता ने कभी इस क्षेत्र की समस्या सरकार तक नहीं पहुंचाई। इसके बावजूद यहां हर विभाग से संबंधित विकास कार्य हुए हैं। इस हलके की जनता यह समझ चुकी है कि इस चुनाव में सरकार के साथ चलने में ही विकास होगा। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद यहां कई नई विकास योजनाएं लागू की जाएगी।
ओपी धनखड़, अध्यक्ष हरियाणा भाजपा।

English






