चंडीगढ़, 27 सितम्बर 2021
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खरीफ खरीद मौसम 2021-22 के दौरान धान की खरीद पहली अक्तूबर, 2021 से शुरू करने का निर्णय लिया है।
और पढ़ें :-कपास बेल्ट में गुलाबी सुंडी के प्रकोप का आप विधायकों ने खेतों में जाकर लिया जायजा
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने किसानों को अपनी सुविधानुसार मंडियों में बिक्री हेतु धान की फसल लाने के लिए स्वयं शेड्यूलिंग करने की सुविधा प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि किसान ई-खरीफ सॉफ्टवेयर के माध्यम से मंडियों में अपनी धान की फसल लाने के लिए शेड्यूलिंग स्वयं कर सकते हैं। किसानों को मंडियों में धान लाने से पूर्व ई-खरीफ सॉफ्टवेयर के लिंक http://ekharid.haryana.gov.in/SetSchedule पर धान लाने के दिन व समय बारे सूचित करना होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के किसानों से आग्रह किया गया है कि वे ई-खरीफ सॉफ्टवेयर के उक्त लिंक पर अपनी धान की फसल को बेचने के लिए चुने गए शेड्यूल के अनुसार ही मंडियों में अपनी फसल लाएं।

English






