हरियाणा सरकार कोविड महामारी के बीच पत्रकारों के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान चला रही

चंडीगढ़, 18 मई – हरियाणा सरकार कोविड महामारी के बीच पत्रकारों के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान चला रही है। इसके तहत अब तक अधिकतर जिलों में पत्रकारों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। चार जिलों में पत्रकारों को बुधवार 19 मई को कोविड रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन चार जिलों में बुधवार को वैक्सीन लगाई जाएगी उनमें सिरसा, रेवाड़ी, पानीपत और पंचकूला जिले शामिल हैं। इसके अलावा, नारनौल में 20 मई व 21 मई को टीकाकरण होगा, जबकि कुरुक्षेत्र में 21 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी। कुरुक्षेत्र में 6 मई को भी पत्रकारों को वैक्सीन लगाई गई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि सम्बंधित जिलों में वैक्सीन अभियान के समन्वय की जिम्मेवारी वहां के लोक सम्पर्क अधिकारियों की लगाई गई है।