चण्डीगढ़, 15 सितंबर – हरियाणा सरकार ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के माध्यम से भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां, सोनीपत में यूएसजी थोरैक्स सेवा की शुरुआत की है।
इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेशभर, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में टर्सरी लेवल की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले अनुभवों से यह सामने आया है कि इलाज के लिए जब भी कोई परिवार शहर में जाता है तो इलाज का खर्च बहुत अधिक होता है और अक्सर परिवार पर पैसों का अत्याधिक बोझ बढ़ जाता है।
प्रवक्ता ने बताया कि भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में यूएसजी थोरैक्स सेवा की शुरुआत श्वसन चिकित्सा विभाग में एमडी डॉ. आनंद अग्रवाल की देख-रेख में हुई है। भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज जिला सोनीपत में स्थित एक अत्याधुनिक संस्थान है।
उन्होंने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कोई भी व्यक्ति बिना किसी खर्च के इन सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। मेडिकल कॉलेजों में सभी इलाज मुफ्त व घर के निकट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बुनियादी ढांचे के विस्तार के निरंतर प्रयासों से राज्य सरकार की प्रतिबद्धता झलकती है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 10 केएल क्षमता वाले लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अल्ट्रा सोनोग्राफी कई फेफड़ों की बीमारियों जैसे फेफड़ों में फ्ल्यूड भरना, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) के लिए उपचार प्रदान करती है। इस तकनीक से रोग का पता लगाने का तरीका बहुत सटीक है और रोगियों को त्वरित उपचार प्रदान होता है।

English






