हरियाणा के राज्यपाल श्री बडांरू दत्तात्रेय ने शहीद अशफाक उल्लाह खान की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़ 22 अक्तूबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बडांरू दत्तात्रेय ने शहीद अशफाक उल्लाह खान की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
श्री दत्तात्रेय ने शहीद अशफाक उल्लाह खान को सच्चा राष्ट्रवादी, अडिग साहसी, और दृढ़ निश्चयी बताया। शहीद अशफाक उल्लाह खान का जन्म 22 अक्तूबर सन् 1900 में शाहजहांपुर में हुआ। उन्होंने समान विचारों वाले स्वतंत्रता सेनानियों से मिलकर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया और अंग्रेज सरकार के खिलाफ आंदोलन किया। जिसके कारण अंग्रेजों द्वारा 19 दिसंबर 1927 को फैजाबाद की जेल में फांसी की सजा दी गई।

और पढ़ें ;-हरियाणा को मिला श्रेष्ठ राज्य कृषि नेतृत्व पुरस्कार 2021

राज्यपाल ने कहा कि मात्र 27 साल की उम्र में देश के लिए शहादत देने वाले शहीद अशफाक उल्लाह खान युवाओं के आदर्श बन गए और उनकी शहादत से देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना प्रबल हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को भी देश पर कुर्बान होने वाले वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन परिचय से प्रेरणा लेकर राष्ट्र-एकता और समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए आगे बढ़कर काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सभी लोग आजादी के अमृत महोत्सव कार्यकर्मों में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए शहीद हुए वीरों व स्वतंत्रता सेनानियों को गरिमापूर्ण याद करें और आजादी के लिए किए गए संघर्ष का आमजन में प्रचार-प्रसार करें।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शहीद अशफाक उल्लाह खान की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए।