चंडीगढ़, 9 अक्टूबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने देश और प्रदेशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने रविवार को राजभवन में महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वाल्मीकि जी की रामायण से मनुष्य को हर परिस्थिति में संयम बरतने का संदेश मिलता है , इसलिए मनुष्य को मर्यादाओं का पालन करते हुए सच्चाई के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए। इसी प्रकार रामायण में पवित्र सोच और उत्तम विचारों का समावेश है। वर्तमान पीढ़ी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों का पालन करते हुए राष्ट्र की एकता के लिए कार्य करना है।

हिंदी






