हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप सिंह धानक ने आज भिवानी जिला के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दस गांवों का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 29 जनवरी- हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप सिंह धानक ने आज भिवानी जिला के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दस गांवों का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को उन समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
जनसंपर्क अभियान के  दौरान ग्रामीणों ने श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री धानक के समक्ष  गलियों का निर्माण करवाने, लिंक सडक़ों का नव निर्माण, स्कूल में कमरों का निर्माण, लाईब्रेरी का निर्माण, तालाबों से गंदे पानी की निकासी, सेमग्रस्त खेती भूमि से पानी की निकासी और प्रभावित फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने, बिजली पोल लगवाने आदि समस्याएं रखीं। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए श्री धानक ने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे होंं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण संबंधी योजनाओं का एक सप्ताह में एस्टीमेट तैयार करके दें ताकि उन पर आगामी कार्रवाई अतिशीघ्र शुरु करवाई जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जरूरत के अनुरूप पंपसेट स्थापित करने तथा बिजली निगम को वहां पर कनेक्शन देने के निर्देश दिए।

और पढ़ें :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दौरान नकदी की ढुलाई के बारे में दिशा-निर्देश जारी