हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी ने लगाई पुस्तक प्रदर्शनी

हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी ने लगाई पुस्तक प्रदर्शनी
हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी ने लगाई पुस्तक प्रदर्शनी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन काल तथा शिक्षाओं से जुड़ी हजारों पुस्तकें श्रद्धालुओं को मुफ्त में वितरित की

पानीपत, 24 अप्रैल 2022

शहर पानीपत के सेक्टर-13 व 17 में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रर्दशनी हाल में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को समर्पित पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पंचकूला की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी व अन्य गुरु साहिबान के जीवन काल तथा शिक्षाओं से जुड़ी पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा पंजाबी साहित्य और संस्कृति से जुड़ी हुई पुस्तकों को भी प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में हजारों श्रद्धालुओं को मुफ्त में पुस्तकें दी गई।

और पढ़ें :-भूजल संसाधनों का हाइड्रोजियोलॉजिकल डेटा नेटवर्क बनेगा – देवेन्द्र सिंह

हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पंचकूला के डिप्टी चेयरमैन गुरविंदर सिंह धमीजा की देखरेख में लगी इस प्रदर्शनी में आज दिन भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।

श्री धमीजा ने बताया कि अकादमी हरियाणा प्रदेश में पंजाबी के विकास के लिए पंजाबी कवि दरबार, साहित्य कार्यक्रम, साहित्यिक गोष्ठियां व नाटक मंचन इत्यादि कार्यक्रम समय-समय पर करवाती रहती है। पिछले दिनों पंचकूला में श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से संबंधित एक नाटक मंचन भी करवाया गया था जिसमें भारी मात्रा ने संगतों ने भाग लिया था।

इस स्टाल पर जितेंद्र पाल सिंह, रघुवीर सिंह, गुरजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, सुशील कुमार, हरसिमरन सिंह, हरदयाल सिंह व प्रियांक चोपड़ा दिनभर अपनी सेवाएं देते रहे।