चंडीगढ़, 27 अक्तूबर– हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2022 का आयोजन 3 फरवरी से 5 फरवरी 2022 तक पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर किया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें पिहोवा के उपमंडल अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
और पढ़ें :-प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आधुनिक राजस्व रिकार्ड रूम आगामी 15 नवंबर तक तैयार हो जायेंगे
एचएसएचबीडी डिवीजन नंबर-॥ कुरुक्षेत्र के कार्यकारी अभियंता, सिंचाई विभाग कुरुक्षेत्र के कार्यकारी अभियंता, तहसीलदार पिहोवा, डीआईपीआरओ कुरूक्षेत्र, जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र को सदस्य तथा मार्किट कमेटी सचिव पिहोवा को सदस्य सचिव बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी इस महोत्सव को लेकर आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रचार-प्रसार व अन्य सभी कार्यों की तैयारियों को समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करेगी।

English






