हरियाणा राज्य हज कमेटी ने वर्ष -2021 में हज यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित किये
चंडीगढ़, 15 दिसंबर- हरियाणा राज्य हज कमेटी ने वर्ष -2021 में हज यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अन्तिम तिथि को 10 दिसंबर से बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दी है। इच्छुक आवेदक हज कमेटी इण्डिया मुम्बई की वेब साइट http://hajcommittee.gov.
प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक प्रपत्र अपलोड करने होंगे। तदोपरान्त रजिस्टेशन शुल्क 300 रुपये प्रति आवेदक की दर से आनलाईन ई – पेमेन्ट के द्वारा या आनलाईन वेब साईट पर उपलब्ध पे – इन स्लिप डाउनलोड करके हज कमेटी इण्डिया के भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 35398104789 हज पिलग्रिम प्रोसेसिंग फी अथवा युनियन बैंक आफ इण्डिया के खाता संख्या 318702010406010 में जमा कराना होगा। इसके बाद ही प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा और सभी प्रपत्र जे.पी.जी फॉरमेट में होंगे।
उन्होंने बताया कि हज आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हज कमेटी इण्डिया मुम्बई के हेल्पलाईन नम्बर 022-22107070 और हरियाणा राज्य हज कमेटी के हेल्प लाईन नम्बर 0172-2741438 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

English






