हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा गन्नौर में फ्लाईओवर के ऊपर से जा रही बसों को रुकवा कर चालकों को फ्लाईओवर के निचे से बस ले जाने के निर्देश देते हुए

MOOL CHAND SHARMA
हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा गन्नौर में फ्लाईओवर के ऊपर से जा रही बसों को रुकवा कर चालकों को फ्लाईओवर के निचे से बस ले जाने के निर्देश देते हुए

चंडीगढ़, 15 दिसंबर 2021

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने गन्नौर के पास नेशनल हाईवे पर फ़्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की बसों को रुकवा कर चालकों को आगाह किया कि वे भविष्य में लम्बे रुट की बसों को छोड़कर अन्य बसों को नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर के नीचे से लेकर जाएं, ताकि सवारियों को कोई दिक्कत ना आए और रोडवेज विभाग को भी घाटा न हो।

और पढ़ें :-हरियाणा की आशा वर्कर को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देने के लिए किया जाएगा अध्ययन, जल्द प्रस्तुत होगी रिपोर्ट- स्वास्थ्य मंत्री

परिवहन मंत्री बुधवार को चंडीगढ़ से सोनीपत एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। जब उन्होंने गन्नौर के पास देखा कि कुछ चालक रोडवेज की बसों को फ्लाईओवर के ऊपर से लेकर जा रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत अपनी ऐसी बसों को रूकवाकर उनके चालकों को आगाह किया कि सवारियां फ्लाईओवर के नीचे खड़ी रहती हैं और जब बसें फ्लाईओवर के ऊपर से जाएंगी तो इसका फायदा निजी बस संचालक उठाएंगे और इस कारण सरकार को भी नुकसान पहुंचेगा। इस कारण सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से चालकों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे प्रत्येक बसस्टैंड पर बसें रोककर चले, ताकि रूटों पर चलने वाली बसें खाली न रहें। अगर रूटों पर बसें खाली चलेंगी तो इससे विभाग को घाटा होगा। उन्होंने चालकों व परिचालकों को समझाया कि वे रोडवेज विभाग की रीढ़ हैं। अगर वे अपनी मेहनत व पूरी ईमानदारी से काम करेंगे तो निश्चित रूप से रोडवेज विभाग मजबूत होगा और आमजन को इसका अधिक लाभ मिलेगा। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे समय-समय पर नेशनल हाईवे पर इसी तरीके से चेकिंग करते रहें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बस फ्लाईओवर के ऊपर से न जाने पाए।