शराब मामले में हाईकोर्ट की फटकार से खुली कैप्टन की पोल- ‘आप’

HC rap to Punjab govt over sale of illicit liquor has exposed Captain: Meet Hayer

शराब मामले में हाईकोर्ट की फटकार से खुली कैप्टन की पोल- ‘आप’

चण्डीगढ़, 24 नवंबर 2020

सत्ता के नशे में शाही महलों का आनंद ले रहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पंजाब में हो रही नकली शराब की सप्लाई दिखाई नहीं दे रही। माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से इस मामले को गंभीरता के साथ लेने के बाद अब कैप्टन साहेब को शाही महफलें, दोस्तों-मित्रों और वादियों का आनंद छोड़ जागना चाहिए, जिससे बतौर मुख्यमंत्री काम कर सकें। इन बातों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के हैडक्वाटर से जारी बयान में नौजवान विंग के अध्यक्ष और बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने किया।

मीत हेयर ने कहा कि प्रदेश में नकली शराब की बिक्री के लिए माननीय हाईकोर्ट की ओर से पंजाब सरकार को लगाई फटकार के बाद अब कैप्टन अमरिन्दर सिंह गहरी नींद से जाग कर काम करें।

मीत हेयर ने कहा कि माझा में नकली शराब से सैंकड़ों की संख्या में कीमतों जानें जाने के बाद पंजाब सरकार ने अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की। बीते दिनों नशा तस्करों के पकडे जाने के बाद सामने आ रहा है कि निचले स्तर के कांग्रेसी नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी तक कैसे इस धंधे में शामिल हैं और कैप्टन साहेब उनके बचाव के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अकालियों और कांग्रेसियों का काम सिर्फ नशे के तस्करों की सुरक्षा करना है। दोनों दल एक दूसरे को निंदा कर लोगों का ध्यान अपने ओर खींचने की कोशिश करती हैं, परंतु दोनों का काम नशा तस्करों को पनाह देना है। नौजवानों के नेता ने कहा कि यदि कैप्टन गंभीर होते तो माझा में नकली शराब के साथ 150 लोगों के करीब गई जानें बच सकती थी।

हेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा ही पंजाब में अकालियों और कांग्रेसियों की गंदी राजनीति की गोद में पल रहे नशा तस्करों के खिलाफ लड़ाई लड़ती आ रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे के सौदागरों को खत्म करने के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने पंजाब के नौजवानों से अपील की है कि वह इस लड़ाई में बढ़ चढक़र आम आदमी पार्टी का साथ दें।