चंडीगढ़, 15 मार्च
सिविल अस्पताल, अमृतसर के एमरजैंसी विभाग में 14 मार्च को दो गुटों में हुए झगड़े के दौरान ई.एम.ओ. डा. भवनीत सिंह को गोली लगने की घटना का नोटिस लेते हुये स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने डी.जी.पी. पंजाब को अर्ध सरकारी पत्र लिखकर रात की एमरजैंसी सेवाओं के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कहा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए उनकी तरफ से डी.जी.पी. पंजाब को सिविल अस्पताल अमृतसर और तरन तारन में स्थायी पुलिस पोस्ट लगाने/सिक्यूरिटी स्टाफ लगाने/पैटरोलिंग को बढ़ाने के लिए तुरंत जरुरी कदम उठाने के लिए कहा है जिसके उपरांत जिला पुलिस प्रसाशन की तरफ से सिविल अस्पताल अमृतसर में स्टाफ की सुरक्षा के लिए एक सब-इंस्पेक्टर समेत 8 कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है।
उन्होंने पी.सी.एम.एस स्पैशलिस्ट डाक्टरों की एसोसिएशन को भरोसा दिलाते हुये कहा कि राज्य के बाकी सिविल अस्पतालों में भी रात की एमरजैंसी सेवाओं के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कहा गया है और जल्द ही सिविल अस्पतालों में सुरक्षा के स्थायी तौर के पुख्ता प्रबंध किये जाएंगे जिससे डाक्टर, मैडीकल और पैरा-मैडीकल स्टाफ बिना किसी दबाव से अपनी सेवाएं मरीजों को मुहैया करवा सकें।
इस मौके पर डा. जसवंत सिंह, डा. विनय भगत, डा. बलजीत कौर, डा. संजीव कम्बोज, डा. सन्दीप गिल, डा. बोबी गोलाटी, डा. गगनदीप सिंह, डा. सुरिन्दर कौर और अन्य सीनियर डाक्टर उपस्थित थे।

English






