‘आइए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें कि न नशा करेंगे, न नशा करने देंगे’’

1000 beds for Corona patients in PGI Rohtak - Manohar Lal

चण्डीगढ़, 31 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि- ‘‘आइए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें कि न नशा करेंगे, न नशा करने देंगे’’।
आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘जन सामान्य में तंबाकू सेवन, धूम्रपान का बढ़ता चलन समाज को अंधकार की ओर धकेलता जा रहा है, जिसका एकमात्र उपाय जागरूकता ही है।’’
उन्होंने यह भी अपील की कि ‘‘जिंदगी चुनो, तम्बाकू नहीं!’’