आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों ने अपने माफिया पैदा कर राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहे: सरदार सुखबीर सिंह बादल

Sukhbir Singh Badal
ਆਪ ਦੇ ਮੰਤਰੀਆਂ ਤੇ ਵਿਧਾਇਕਾਂ ਨੇ ਸੂਬੇ ਤੋਂ ਇਸਦੇ ਕੁਦਰਤੀ ਸਰੋਤ ਲੁੱਟਣ ਲਈ ਆਪੋ ਆਪਣੇ ਮਾਫੀਆ ਬਣਾਏ: ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ
बजट कमेटी की मीटिंग में दिल्ली की मंत्री आतिशी की मौजूदगी की निंदा की तथा कर्जा और पाॅवर आॅफ अटाॅर्नी हस्तांतरण पर स्टांप डयूटी अधिभार वापिस लेने की मांग की

अमृतसर 06 फरवरी 2024

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों ने अपने माफिया बना लिए हैं, जो राज्य के रेत सहित प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहे हैं और साथ ही ड्रग्ज के तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं।

यहां जंडियाा गुरु तथा बाबा बकाला में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करते हुए सरदार बादल को ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों से जबरदस्त समर्थन मिला है। उन्होने कहा,‘‘ लोग मेरे पास आकर बता रहे हैं कि आप मंत्री और विधायक ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी के रास्ते में आने के अलावा खुद अवैध खनन में लिप्त हैं’’।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने बताया कि कुछ महिलाओं ने उनके पास आकर उन्हे बताया कि जंडियाला गुरु विधायक और मंत्री हरभजन सिंह ने अपना खुद का माफिया बना लिया है, जिसके कारण रेत की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है और इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में ड्रग्ज के ओवरडोज से मौतें हुई है।महिलाओं ने बताया कि जो रेत की ट्राली अकाली दल के कार्यकाल के दौरान 15000 रूपये प्रति ट्राली मिलती थी अब वह 60 हजार रूपये प्रति ट्राॅली बेची जा रही है महिलाओं ने अकाली दल अध्यक्ष से उन परिवारों की मदद करने की भी अपील की जिनके बच्चे डग्ज के अत्यधिक सेवन के शिकार हो गए हैं। उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण ह।ै कि आप सरकार घर निर्माण की लागत को कई गुणा बढ़ाकर आम आदमी को नुकसान पहुंचा रही है, जिसका वह प्रतिनिधित्व करती है।

सरदार बादल ने पंजाब के हितों को दिल्ली को बेचने के लिए मुख्यमंत्री की निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि दिल्ली की मंत्री आतिशी हाल ही में पंजाब सरकार की बजट कमेटी की मीटिंग में बैठी थी।उन्होने कहा कि केजरीवाल और उनके सहयोगियों द्वारा पंजाब सरकार का यह रिमोट कंट्रोल पहले भी दिया गया था। उन्होने कहा कि केजरीवाल के सलाहकार कैबिनेट की मीटिंगों में भाग लेकर पंजाब की उत्पाद शुल्क पाॅलिसी भी बनाते थे। उन्होने कहा, ‘‘ इससे साबित होता है कि आप आॅलाकमान पंजाबियों और उनकी भलाई को नुकसान पहुंचाकर देश पर में आप पार्टी का प्रचार -प्रसार कर पंजाब के संशाधनों को लूटवा रहे हैं’’।

सरदार बादल ने भारतीय स्टांप अधिनियम और पंजीकरण विधेयक में संशोधन करके कर्जा और पाव आॅफ अटार्नी हस्तांतरण पर स्टांप डयूटी में बढ़ोतरी सहित अनुचित टैक्सों को तुंरत रदद किया जाए क्योंकि इससे आम आदमी  के लिए वाहनों और घर बहुत ज्यादा मंहगें हो जाएंगें।उन्होने कहा कि आप सरकार के पास बुनियादी ढ़ांचे के विकास के मामले में दिखाने के लिए कुछ भी नही है और ऐसा लगता है कि नए टैक्स  वित्तीय प्रचार स्टंट के साथ साथ आप संयोजक के चार्टर्ड विमान यात्राओं पर लगाए जा रहे हैं।

अकाली दल अध्यक्ष ने एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार और उद्योग के प्रतिनिधियों ने उन्हे बताया कि पूर्ववर्ती अकाली दल द्वारा दिए गए माझा हलके की पूरी अर्थव्यवस्था अराजकता, औद्योगिक