युवा सशक्तिकरण, उद्यमिता एवं खेल राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम ने दी बधाई
चंडीगढ़, 23 जुलाई 2025
देश के उत्तर जोन में टॉप प्रदर्शन करने वाली राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली, अंबाला को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्किल इंडिया मिशन की 10वीं वर्षगांठ के समारोह भारत स्किल नेक्सट के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आईटीआई बराड़ा एट होम के उप-प्रधानाचार्य श्री सुलतान सिंह को प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
हरियाणा के युवा सशक्तिकरण, उद्यमिता एवं खेल राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम ने राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली को यह सम्मान मिलने पर बधाई दी।
मंत्री ने बताया कि इस सम्मान के लिए भारतवर्ष से जोन वाइज कुल 6 आईटीआई का चयन किया गया था और जिन्हें इस मौके पर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया है। जिसमें राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल को निखारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं तथा युवा भी अपनी स्किल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली को कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और भारत के कार्यबल को सशक्त बनाने में इसके असाधारण योगदान और लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना के अन्तर्गत प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढऩे का मौका मिल रहा है।
आईटीआई के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई बराड़ा एट होली का चयन संस्थान में गत वर्षों के विभिन्न मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जिसमें संस्थान की दाखिला प्रतिशतता, फीमेल भागीदारी, ट्रेड डाइवरसिटी, पास प्रतिशतता, सीबीटी परीक्षा भागीदारी, औसत प्राप्त अंक, डीएसटी एन्रोलमेंट, एससी एन्रोलमेंट, इत्यादि शामिल है। राजकीय आई0टी0आई0 बराड़ा एट होली को इस प्रकार के प्राप्त सम्मान पूरे जिले भर के लिए ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए गर्व व हर्ष का विषय है। इस सम्मान की प्राप्ति से ग्रामीण क्षेत्र में स्थित राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली ने प्रदेश भर में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई। इस उपलब्धि को मिलने पर विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन तथा विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव कैप्टन मनोज कुमार ने भी बधाई दी है। उन्होंने इस उपलब्धि के मिलने के लिए युवा सशक्तिरण एवं खेल मंत्री गौरव गौतम का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके सफल मार्गदर्शन व निरन्तर दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत यह विभाग सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

English






