एसडीएम नूरपुर के रूप में अनिल भारद्वाज ने संभाला कार्यभार।
योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना तथा कार्यों में पारदर्शिता रहेगी प्राथमिकता।
नूरपुर 16 जुलाई 2021
नूरपुर 16 जुलाई 2017 बैच के एचएएस अधिकारी अनिल भारद्वाज ने आज शुक्रवार को एसडीएम नूरपुर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह तीन वर्ष तक मंडी ज़िला के गोहर में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। वह ज़िला राजस्व अधिकारी, चम्बा, एसडीएम सलूणी तथा डलहौजी में भी सेवाएं दे चुके हैं।
उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निपटारा एवम उनका स्थाई समाधान सुनिश्चित बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अतिरिक्त सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना तथा कार्यालय के कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखना उनका पहला काम होगा। उन्होंने कहा कि पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की समस्या को सुनना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन तथा नशा तस्करों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन व पुलिस विभाग मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में वन वे ट्रैफिक तथा पार्किंग की समस्या को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
भारद्वाज ने कहा कि फोरलेन प्रभावितों को मुआवजा राशि के भुगतान कार्य में और तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए उपमंडल के सभी लोगों से अपने-अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने का भी आह्वान किया है । उन्होंने लोगों से कूड़े- कचरे को चिन्हित स्थल पर ही एकत्रित करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा मे उचित कदम उठाने की बात कही तथा लोगों से अपील की है कि वह कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें।
भारद्वाज ने उपमंडल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी टीम के रूप में सेवा तथा समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया है ताकि लोगों के कार्यों का शीघ्रता से निपटारा सुनिश्चित हो सके।

English






