चण्डीगढ, 17 अगस्त- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जिला रेवाड़ी के पाली में निर्मित किए जाने वाले सैनिक स्कूल के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट दिलाया जाएगा और शीघ्र ही इसका कार्य पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच एसवाईएल के मुद्दे पर कल वार्ता होगी और उन्हें उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे, जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही हरियाणा के हित में फैसला दिया जा चुका है।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल आज रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में बोल रहे थे।
जिला रेवाड़ी के मनेठी में एम्स के निर्माण के बारे में डॉ बनवारी लाल ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई रूकावट नहीं है, पोर्टल पर जमीन अपलोड हो चुकी हैं। अपलोड हुई जमीन के बीच में जो तीन-चार जमीन के पैच बचे है, उनका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन व गांव के लोग मिलकर कार्य कर रहे हैं।

English






