किसानों के लिए ‘पहल’ व ‘सफल-2020’ कार्यक्रम शुरू

चंडीगढ़, 7 अगस्त- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि किसानों के लिए कृषि को सफल व्यवसाय में बदलने हेतू दो कार्यक्रम ‘पहल’ व ‘सफल-2020’ कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इनमें दो महीने का प्रशिक्षण तथा चयनित प्रतिभागियों और प्रशिक्षण के पश्चात 5 लाख से 25 लाख तक की ग्रांट का प्रस्ताव किसान एवं कल्याण विभाग को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। जिसका ब्यौरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hau.ac.in पर उपलब्ध है। उन्होंने विश्वविद्यालय में किसानों से संबंधित चलने वाले विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में नाबार्ड द्वारा एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इसी कड़ी में 6 व 7 अगस्त को चयनित इनक्यूबिटीज के लिए आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का समापन हुआ।