कृषि विज्ञान केंद्र फाजिल्का द्वारा विश्व का मृदा दिवस मनाया गया।

अबोहर 6 दिसंबर 2024

कृषि विज्ञान केंद्र फाजिल्का द्वारा विश्व मृदा दिवस पर मृदा स्वास्थ्य पर एक दिन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कृभको कलरखेड़ा में हुआ तथा डॉ अरविंद कुमार अहलावत प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र फाजिल्का के निर्देशन में किया गया।   इस कार्यक्रम में डॉ प्रकाश चंद गुर्जर द्वारा मिट्टी की देखभाल,उपाय, निगरानी एवं प्रबंधन पर किसानों को जागरूक किया। एवं हरेंद्र सिंह दहिया ने गेहूं की पछेती किस्मो का चयन करें तथा गेहूं की पैकेज एवं प्रैक्टिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस कार्यक्रम का संचालन कृभको से आये हुए अमित सोराण  ने किया तथा 50 किसानों ने भाग लेकर के जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाएं।