नगर निगम और परिषद चुनाव को लेकर रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही भाजपा
चंडीगढ़, 4 दिसम्बर 2020
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने निगम और नगर परिषद् चुनाव को लेकर संचालन समिति का गठन कर दिया है l भाजपा निगम चुनाव की घोषणा के पहले से ही सटीक रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही है l निगम चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति के बाद शुक्रवार को भाजपा ने चुनाव के लिए संचालन समिति का भी गठन कर लिया है l संचालन समिति के संयोजक के नाते शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर को जिम्मेदारी मिली है और भाजपा के और भी कई वरिष्ठ नेता निगम चुनावों में अपनी अहम भूमिका में रहने वाले है l खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी 6 दिसम्बर को पंचकूला के पी डब्ल्यू डी रेस्ट हॉउस में संचालन समिति कि होने वाली पहली बैठक में शामिल होंगे l

English






