पं. माधव राव सप्रे की स्मृति में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी
जुलाई 5
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निष्काम कर्मयोगी पं. माधव राव सप्रे के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रदेश की उच्चतर माध्यमिक शालाओं और महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। पं. माधव राव सप्रे ने अहिन्दी भाषी होते हुए हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में अपनाया। जब अंग्रेजी हुकूमत भारत को अनेक रियासतों, धर्मों, जातियों में बँटा मानकर एक राष्ट्र मानने से इन्कार कर रही थी तब अपने तथ्यों और तर्कों के बल पर उन्होंने “भारत एक राष्ट्रीयता का शंखनाद” किया। यह आवश्यक है कि युवा पीढ़ी प्रदेश की माटी में जन्में ऐसे महान सपूतों से परिचित हो और उनसे प्रेरणा ले। आने वाली पीढ़ी को देश, भाषा और राष्ट्रीयता की भावना को समर्पित ऐसी विभूतियों से परिचित कराना राज्य सरकार का दायित्व है।

English






