हरियाणा में क्रैश कोर्स के लिए 2871 उम्मीदवारों की पहचान
राज्य में तीन केंद्रों पर क्रैश-कोर्स का दिया जाएगा प्रशिक्षण
चंडीगढ़, 18 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 राज्यों के 111 ट्रेनिंग सेंटरों से कोविड-19 हेल्थकेयर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ‘विशेष क्रैश-कोर्स’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रोग्राम के तहत देशभर के एक लाख युवाओं को कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 111 ट्रेनिंग सेंटरों में से हरियाणा में कैथल, रोहतक और यमुनानगर में तीन केंद्रों पर इस क्रैश-कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 2871 उम्मीदवारों की पहचान कर ली गई है।
हरियाणा में आरंभ में शुरू तीन प्रशिक्षण केंद्र नामतः प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) सेंटम स्किल्स कैथल, पीएमकेके ओरियन रोहतक और शिव एजुकेशन सोसाइटी, यमुनानगर को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जॉब रोल में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चुना गया है।
उपरोक्त के अलावा, हरियाणा कौशल विकास मिशन ने 2542 उम्मीदवारों, जिन्हें आज लॉन्च किए गए क्रैश-कोर्स में चयनित 6 जॉब-रोल में पहले से ही प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, की सूची जिला उपायुक्तों और स्वास्थ्य विभाग के साथ सांझा की गई है ताकि इन उम्मीदवारों की सेवाओं का उपयोग किया जा सके।
26 राज्यों में 111 कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (सीएससीएम) के तहत एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसके लिए 273 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन भी किया गया है। वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को तैयार करने हेतु यह केंद्र 6 चिन्हित जॉब रोल (एमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन-बेसिक- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए), जनरल ड्यूटी असिस्टेंट-एडवांसड (क्रिटिकल केयर), होम हेल्थ ऐड, मेडिकल उपकरण टेक्नॉलिजी असिस्टेंट, फ्लेबोटोमिस्ट) में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
यह 21-दिवसीय प्रशिक्षण मॉड्यूल होगा, जिसके बाद ऑन जॉब ट्रेनिंग होगी जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों व अन्य अस्पतालों में दी जाएगी।
हरियाणा से कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू, हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक श्री अनंत प्रकाश पांडे इस वर्चुअल उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

English






