गुरुग्राम, 13 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी ने गुरूग्राम भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट प्रकाश चन्द सैनी को नेक्स्ट – जेन – जीएसटी कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक के प्रमुख दायित्व पर नियुक्त किया गया है। वहीं पुरु आजाद, जसबीर यादव और संदीप तंवर को सदस्य नियुक्त किया गया है। श्री सैनी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, संगठन व गुरूग्राम भाजपा जिलाध्यक्ष सर्व प्रिय त्यागी का इस प्रमुख दायित्व की जिम्मेदारी देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है।
पीसी सैनी ने कहा कि नेक्स्ट-जेन जीएसटी पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जीएसटी अर्थात गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स भारत की कर प्रणाली में एक महत्वपूर्ण सुधार है। जिसने देश की आर्थिक विकास दर को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अब, सरकार नेक्स्ट-जेन जीएसटी की ओर बढ़ रही है, जो जीएसटी प्रणाली को और अधिक कारगर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
श्री सैनी ने कहा कि नेक्स्ट-जेन जीएसटी में ऑटोमेटेड कर निर्धारण की सुविधा होगी, जिससे करदाताओं को अपने करों का भुगतान करने में आसानी होगी। इसमें वास्तविक समय में डेटा विश्लेषण की सुविधा होगी, जिससे कर अधिकारियों को कर चोरी का पता लगाने और उसे रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए, देश के स्वर्णिम भविष्य को संवारने के लिए, देश की कर प्रणाली में सुधार कर क़दम बढ़ा दिए हैं।

English

