हरियाणा में भाजपा का संगठन बहुत मजबूत, जनसेवा को समर्पित है कार्यकर्ता :- डी पुरुन्देश्वरी
जनता के विश्वास पर खरा उतर रही भाजपा सरकार, अंत्योदय के भाव से कर रही काम :- डी पुरुन्देश्वरी
चंडीगढ़, 23 जुलाई – भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरुन्देश्वरी ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश संगठन से लेकर जिलों तक के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए पार्टी के काम की समीक्षा की है l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन हरियाणा में बहुत मजबूत है और सरकार के साथ मिलकर जनता की सेवा में निरंतर लगा हुआ है l प्रदेश सरकार अन्तोदय के भाव के साथ काम करते हुए जनता के विश्वास और अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है l कोरोना काल में जरुरतमंदों की सहायता के लिए प्रदेश सरकार और संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर जो काम किया उसके लिए वे सराहना के पात्र है l इस विकट समय में जब दूसरे राजनीतिक दलों के लोग एकांतवास में चले गए थे, तब भाजपा का कार्यकर्त्ता फिल्ड में लोगों की सहायता कर रहा था l
डी पुरुन्देश्वरी ने किसान आन्दोलन के विषय में पूछे गए सवाल के जवाब में बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से बार-बार आग्रह पूर्वक निवेदन किया है कि अगर आपको कृषि सुधार के लिए लाए गए कानूनों में कोई दिक्कत लग रही है तो आप सुझाव दे, ऐसा कोई कानून नहीं है जिसमे संशोधन न हो सकता हो l उन्होंने कहा कई दौर की वार्ता केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की किसानों के साथ हो चुकी है l आगे भी सरकार के दरवाजे किसान संगठनों के लिए खुले है वे आए और कृषि कानूनों पर बात करें l उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने शुरू से ही किसानों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएं है l किसान सम्मान निधि, फसल बीमा जैसी कल्याणकारी योजनाएं लाकर किसानों को जोखिम फ्री खेती की तरफ ले जाने का काम किया है l
पैट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए केवल केंद्र सरकार को दोष देना सही नहीं है l केंद्र पहले भी पैट्रोल और डीजल को जी एस टी के दायरे में लाने की बात करता रहा है राज्य सरकारें अगर इस पर सहमत हो जाती है तो इसको जी एस टी में लाकर तेल के दाम कम किए जा सकते है l केवल केंद्र सरकार अकेले दामों के लिए निर्णय लेने में सक्षम नहीं है l पेगासस जासूसी के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार हर प्रकार से सतर्क है विपक्ष केवल आरोप लगा रहा है किसी के पास कोई ठोस आधार नहीं है फिर भी ऐसा कोई विषय न हो इसके लिए सरकार गंभीर है l
प्रदेश में राजनीतिक माहौल और अन्य राज्यों में चुनावी रणनीति पर डी पुरुन्देश्वरी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण है, ऐसा नहीं है कि कोई चुनाव ज्यादा अहम और कोई कम l भाजपा का कार्यकर्ता हर समय हर स्थिति से मुकाबला करने में सक्षम है l प्रैस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख संजय आहूजा, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, प्रदेश सह प्रवक्ता सुदेश कटारिया, प्रदेश कार्यालय सह सचिव कमल सरूप अवस्थी समेत दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद थे l

English






