मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रधानमंत्री द्वारा किसान निधि योजना का आठ्बी क़िस्त जारी करने का स्वागत किया

1000 beds for Corona patients in PGI Rohtak - Manohar Lal

चंडीगढ़, 14 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे हरियाणा के लाखों किसान भी लाभांवित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 महीने पहले आरंभ की गई यह योजना किसान हित में एक क्रांतिकारी कदम है क्योंकि इससे हर चार महीने में किसान के खाते में 2000 रुपये सीधे हस्तांतरित हो जाते हैं और समय पर अपनी फसल के लिए बीज व अन्य कृषि आदान्नों की खरीद कर बुआई कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज देश के किसानों के खातों में 19 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित हुई है। यह दर्शाता है कि केन्द्र सरकार वास्तव में किसान को उन्नत कर ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को साकार करने की ओर अग्रसर है।