जयपुर, 5 सितम्बर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि रतदान के प्रति युवाओं में जागरूकता बढी है जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रत उपलध हो रहा है।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली रविवार को अलवर में अग्रसेन सर्किल स्थित अलवर लड बैंक में देवेश फाउन्डेशन द्वारा लगाए गए स्वैच्छिक रतदान शिविर का उद्घाटन कर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रतदान के प्रति भांतियां दूर हुई है जिससे समाज के हर आयु वर्ग का व्यित इसमें बढ़चढक़र भाग ले रहा है। उन्होंने युवाओं के द्वारा समय-समय पर लगाए जा रहे रतदान शिविरों को जीवनदान शिविर बताया। उन्होंने कहा कि रतदान के माध्यम से किसी व्यित का जीवन बचाया जा सकता है इससे बडी मानवता की सेवा कोई और नहीं हो सकती। देवेश फाउन्डेशन के चैयरमैन श्री अखिलेश त्रिपाठी ने आगन्तुकों का आभार जताया। शिविर में महिलाओं ने बढ़चढक़र रतदान किया।
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा, श्री नरेन्द्र मीना, श्री शादी खान, श्री राकेश बैरवा, श्री सुनील पाटोदिया सहित प्रबुद्घ व्यित भी उपस्थित थे।

English






