कामयाब किसान खुशहाल पंजाब मिशन के अंतर्गत किसानों को किया जा रहा है जागरूक।
श्री आनंदपुर साहिब , 7 मई 2021 – मुख्य कृषि अधिकारी रूपनगर डा. अवतार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव पंजाब और डायरैक्टर कृषि डा. सुखदेव सिंह सिद्धू के नेतृत्व में ज़िला रूपनगर में 15800 हेक्टेयर धान की फ़सल सीधी बिजाई विधि के द्वारा रोपित की जाएगी।
इस बारे और जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले के समूह ब्लाकों को इन लक्ष्यों की बाँट कर दी गई है और अब से ही आधिकारियों को इस सम्बन्धि किसानों को जागरूक करने के लिए और सीधी बिजाई के भय को दूर करने के लिए कहा है।
उन्होंने बताया कि रूपनगर जिले में पानी की काफ़ी कमी है जिस कारण इस विधि के साथ धान की फ़सल लगाने केे कारण बिजली और पानी की बचत भी होगी और इस के साथ ही मशीनरी का खर्चा भी कम होगा।इस विधि को अपना कर किसान आर्थिक तौर पर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि माहिरों की राय अनुसार इस विधि के साथ 15 से 20 प्रतीशत तक पानी की बचत होती है। उन्हों ने यह भी बताया कि बाढ़ की संभावना वाले इलाकों में यह विधि ज़्यादा कामयाब रहेगी क्योंकि बाढ़ का पानी खेतों में ठहरने की बजाय ज़मीन नीचे चला जायेगा और फ़सल को नुक्सान कम होगा।
डा अवतार सिंह ने ओर बताया कि कृषि विभाग की तरफ से इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मार्च और अप्रैल दौरान 16 मार्च से 30 अपै्रल तक समूह ब्लाकों के अलग अलग गाँवों में 35 जागरूकता कैंप लगाए जा चुके हैं। इन कैंपों के द्वारा किसानों को इस विधि को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया है।
इस के इलावा कृषि विभाग की तरफ से सीधी बिजाई करने वाली ड्रिल्लें भी किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जाएंगी और किसानों की सुविधा और ज़रूरत अनुसार ओर यत्न भी किये जाएंगे। उपरोक्त सभी योजनाओं के साथ यह लक्ष्य आसानी के साथ पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कामयाब किसान खुशहाल पंजाब का नारा सही ढंग से लागू किया जायेगा।

English






