व€फ बोर्ड के लिए सदस्यों का चुनाव 17 अगस्त को

जयपुर, 8 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर राजस्थान व€फ बोर्ड के सदस्यों की संख्या 5 निश्चित की गयी है। बोर्ड के सदस्यों में राज्य से संसद के एक मुस्लिम सदस्य, राज्य विधानसभा से एक मुस्लिम सदस्य तथा राज्य की बार कॉन्सिल से एक मुस्लिम सदस्य होंगे तथा दो सदस्य एक लाख रुपया या उससे अधिक की वार्षिक आय वाले व€फ के मुतवल्ली होंगे।
अल्पसंख्यक मामलात एवं व€फ विभाग के शासन सचिव श्री पीसी किशन ने बताया कि बोर्ड के सदस्यों का चुनाव 17 अगस्त 2021 को होगा, जो मुख्य निर्वाचक अधिकारी द्वारा निश्चित एवं प्रसारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।
—–