शिक्षा मंत्राी श्री डोटासरा ने भी दी शिक्षक दिवस पर अधियापको को बधाई

Govind Singh Dotasra education minister

जयपुर, 4 सितम्बर। शिक्षा मंत्राी श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि शिक्षक ज्ञान की समृद्धि करने वाले प्रकाश के स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील और लोकतांत्रिक समाज की नींव शिक्षक ही तैयार करते हैं। श्री डोटासरा ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज में श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण करते हैं। उन्होंने महान शिक्षाविद् और देश के पूर्व राष्टंपति रहे डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षा में बुनियादी विकास के उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत हैं। उन्होंने शिक्षकों का आववान किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार से शिक्षा क्षेत्रा में राजस्थान को अग्रणी बनाने के लिये सभी मिलकर प्रयास करें।