श्रम राज्य मंत्री ने प्रदेश की खुशहाली और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए

जगन्नाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

जयपुर 18 जुलाई। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर शहर में स्थित धाॢमक आस्था के प्रमुख केन्द्र जनन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली के साथ ही कोरोना महामारी से मुक्ति और लोगों के निरोगी जीवन की कामना की।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने आमजन से अपील की है कि कोरोना अभी गया नही है और तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है सावधानी बरतने की निरंतर जरूरत है। कोरोना अप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना जरुरी है।
उल्लेखनीय है कि अलवर में प्रति वर्ष आषाढ़ के शु€ल पक्ष में भगवान जगन्नाथ का भव्य मेला एवं रथ यात्रा निकलती है। कोरोना महामारी के चलते विगत वर्ष तथा इस वर्ष भी मेला नहीं भरेगा। प्रशासन द्वारा भगवान जगन्नाथ मेले पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। इस वर्ष 20 जुलाई को यह अवकाश रहेगा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अलवर श्री योगेश डागुर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री मनोज मेहरा, श्री राकेश बैरव ने भी पूजा अर्चना की।
श्रम राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई
श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने आज मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में जिले भर से करीब 80 व्य€ित अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे। श्री जूली ने आमजन की समस्याओं के तुरंत समाधान की दिशा में कार्य करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी परिवेदनाओं को गंभीरतापूर्वक लेकर इनके समाधान की त्वरित कार्यवाही की जावे। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देशित किया कि ग्राम खारेडा निवासी दिव्यांग हाकम को दस्तावेजों की पूॢत कराकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़े तथा दिव्यांग को अध्ययन हेतु आने-जाने में परेशानी ना होवे इसके लिए उन्हें स्कूटी दिलवाने के प्रस्ताव बनाए।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रम राज्य मंत्री से मुलाकात कर प्रदेश में किसानों को सम्बल प्रदान करने हेतु प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में किसानों को कृषि कने€शन के बिल में हर माह 1000 रुपये की छूट दे कर बहुत बड़ी मदद की है। श्री जूली ने कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसान कल्याण में निरंतर बड़े फैसले लिये हैं जिसमें कृषि ऋण माफी के साथ कृषि कार्य हेतु दिन में बिजली देने की घोषणा जिसके तहत प्रदेश के आधे जिलो में अगले साल से दिन में बिजली दी जाएगी तथा शेष में अगले साल यह व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि कृषि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने में बड़ी छूट दी जा रही है। किसान सम्मान पेंशन, कृषि उपकरणों पर अनुदान, कृषि ऋण देने के साथ 100 करोड़ रुपये का किसान कल्याण कोष बनाया गया है।
बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरस्ता कायम की जा सकती है
श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने आज तिजारा के ग्राम बिछाला में पहुंचकर भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
श्री जूली ने मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिभाशाली, जुझारू एवं अद्भुत व्य€ितत्व के धनी व्य€ित थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान प्रदान कर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ किया। विदेश से शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने अपनी कर्मभूमि भारत में समाज के उपेक्षित वर्ग के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंनेे बाबा साहेब को लोकतांत्रिक व्यवस्था का दर्पण बताते हुए कहा कि उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने पर सामाजिक समरसता के साथ राष्ट्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा का महत्व समझकर शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो का मूल मंत्र प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर के आदर्शों पर चलकर ही हम सभ्य एवं शिक्षित समाज का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर तिजारा विधायक श्री संदीप यादव ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के स्तम्भ स्वरूप बाबा साहेब अम्बेडकर ने समाज के अशिक्षित एवं निर्धन वर्ग के व्य€ितयों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवनकाल में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में अनगिनत कार्य कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत बिछाला के सरपंच श्री रामचंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आगन्तुकों का आभार जताया।
इस दौरान नगर पालिका चैयरमैन श्री झŽबू सिंह, श्री निहाल सिंह, श्री मंगतराम, श्री मोहर सिंह सहित प्रबुद्घ नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
श्रम राज्य मंत्री ने आरएएस में चयनित रवि गोयल का किया अभिनन्दन
श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अलवर शहर के निवासी रवि गोयल का आरएएस में चयन होने पर बुके भेट कर बधाई दी।
श्री जूली ने कहा रवि गोयल ने 7वीं वरीयता हासिल कर अलवर का नाम गौरान्वित किया है। उन्होंने कहा कि इस कामयाबी से युवा प्रशासनिक सेवाओं में आने के लिये प्रेरित होंगे। रवि गोयल ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर निरन्तर परिश्रम से सफलता हासिल की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि रवि गोयल ने प्रदेश में 7वीं रेंक हासिल की है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अलवर श्री योगेश डागुर, जिला सूचना एवं जनसम्र्पक अधिकारी श्री मनोज मेहरा एवं श्री राकेश बैरवा तथा परिजन मौजूद थे।
——