चंडीगढ़, 4 नवंबर- हरियाणा के पलवल, पानीपत और कैथल जिलों में सहकारी चीनी मिलों में पिराई कार्य जल्द शुरू होने से इस वर्ष प्रदेश के किसान अतिरिक्त 15,000 एकड़ क्षेत्र में गेहूं की बुवाई कर सकेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष चीनी मिलों में लगभग 20 से 25 दिन पहले ही पिराई कार्य शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में चीनी मिलों की कुल पिराई क्षमता लगभग 28,650 टीसीडी प्रतिदिन है। इसमें पलवल मिल की 2,200 टीसीडी, पानीपत मिल की 1,800 टीसीडी और कैथल मिल की 2,500 टीसीडी की क्षमता शामिल है।
उन्होंने बताया कि राज्य की अन्य चीनी मिलें भी पिराई कार्य जल्द शुरू करने की तैयारी में हैं। पिराई कार्य जल्द शुरू होने से गन्ने की फसल की जमीन खाली हो जाएगी जिससे आने वाले सीजन में समय पर गेहूं की बुवाई हो सकगी।

English






