ग्रामीण परिवेश को सुरक्षित करते हुए कोरोना लहर से बचाव में उठाए सराहनीय कदम
हर घर दस्तक देते हुए हर सदस्य का हेल्थ रिकार्ड बनाया
चंडीगढ़, 26 मई- नमस्कार जी, के अभिवादन के साथ महज 10 दिन में 257 ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे टीम ने 1,43,566 घरों में दस्तक देकर 7,27,315 लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही झज्जर जिला प्रदेश में अनुकरणीय बन रहा है। हरियाणा में अग्रणी बनते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे मुहिम को पूरा कर झज्जर प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए मजबूत सुरक्षा चक्र तैयार किया है। सर्वे के पूर्ण होने के साथ ही झज्जर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने का व्यापक स्वरूप बनाते हुए स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने में अपनी भूमिका निभाई है। सुखद खबर यह है कि एनसीआर क्षेत्र में झज्जर जिला प्रशासन के कुशल स्वास्थ्य प्रबंधन के कारण संक्रमण फैलाव पर काफी हद तक अंकुश लग रहा है। डीसी जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला की सभी सर्वे टीम को निर्धारित समयावधि में सर्वे पूरा होने के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा के सहभागी बनने पर प्रोत्साहित किया है।
अब ग्रामीण क्षेत्र के हर सदस्य का हेल्थ डाटा उपलब्ध
कोरोना रोकथाम की दिशा में झज्जर जिला में उल्लेखनीय कदम बढ़ाए जा रहे हैं। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ कोरोना संक्रमण चक्र की चेन को तोडऩे के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे करीब दस दिन पूर्व 16 मई को झज्जर जिला में शुरू किया गया था। एडीसी जगनिवास के मार्गदर्शन में झज्जर जिला में 257 स्वास्थ्य सर्वे टीम फील्ड में उतरी और कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए हर घर पर दस्तक दी। पूरे शालीन स्वभाव का परिचय देते हुए महज दस दिनों के अंतराल में मानवीय आधार को सर्वोपरि रखते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य टीमें डोर-टू-डोर पहुंचते हुए परिवार के सभी सदस्यों का हेल्थ डाटा रिकार्ड करने में जुट गई जिसके फलस्वरूप आज झज्जर जिला प्रशासन के पास ग्रामीण क्षेत्र के परिवार के हर सदस्य का हेल्थ डाटा उपलब्ध है। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त टीम द्वारा किसी भी रूप से बीमार मरीज की भी सेंपलिंग करवाते हुए स्वास्थ्य सुविधा जरूरतमंद तक पहुंचने में सक्रिय भूमिका निभाई गई।
बीमारी के लक्षण वाले 3393 मरीजों में से केवल 81 मिले कोरोना पॉजिटिव
ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे टीम की नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा.सुनीता ने बताया कि झज्जर जिला के ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे के दौरान किसी भी रूप से बीमार व्यक्ति का हेल्थ डाटा रिकार्ड करते हुए उन्हें समय पर इलाज मुहैया कराने का भी कार्य किया गया है। देखा गया कि 7 लाख 27 हजार 315 लोगों में से केवल 3393 व्यक्ति ही किसी न किसी रूप से बीमारी के लक्षणों से घिरे हुए थे, ऐसे में उनका तुरंत प्रभाव से गांव में मौजूद सेंपलिंग टीम से सैंपल कराए और 81 व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित मिले। 81 में से 57 होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य सुधार की ओर अग्रसर हैं जबकि 24 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
वर्जन
‘‘झज्जर जिला के हर व्यक्ति तक को प्रभावी रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रशासन द्वारा सजगता व सतर्कता के साथ कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे झज्जर जिला में सबसे पहले पूरा किया गया जिसके लिए मैं पूरी टीम की कार्यशैली की सराहना करता हूं। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में कोरोना योद्धा के रूप मेें टीम द्वारा किया गया सर्वे निश्चित तौर पर कारगर साबित होने जा रहा है।’’
-जितेंद्र कुमार, डीसी झज्जर
चंडीगढ़, 26 मई- हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में वैक्सीनेशन-कैंप लगाने का निर्णय लिया है ताकि वहां पढऩे वाले विद्यार्थियों व स्टॉफ को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा सके।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड व प्राइवेट कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित जिला के उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करके अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में वैक्सीनेशन-कैंप आयोजित करें ताकि वहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों व स्टॉफ को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा सके।

English






