2 नवंबर से 8 नवंबर तक प्रदेश भर भर में चलाया जाएगा अभियान
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर 2025
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सफ़ाई व्यवस्था को बेहतर और सुव्यवस्थित रखा जाए। उन्होंने कहा कि साफ़ और स्वच्छ वातावरण न केवल मरीजों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे अस्पतालों की समग्र कार्यप्रणाली और सेवा गुणवत्ता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है कि हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और मानक सुविधाओं वाले सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का लाभ मिले। इस दिशा में गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने आगामी 2 नवंबर से 8 नवंबर तक सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पताल के वार्ड, आपातकालीन कक्ष, प्रसूति कक्ष, शौचालय और प्रतीक्षा कक्षों की नियमित सफाई हो।
अस्पताल परिसर में कहीं भी गंदगी या कूड़ा-कचरा न जमा हो। जैव-चिकित्सीय कचरा (Biomedical Waste) निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार समय पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सफाई अभियान की मॉनिटरिंग करने और प्रत्येक गतिविधि का रिकॉर्ड रखने के भी निर्देश दिए। इस अभियान की फोटो भी शेयर करने के निर्देश दिए गए हैं।
आरती सिंह राव ने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य संस्थानों को “मरीज-हितैषी” और “स्वच्छ” बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन और कर्मचारियों का सहयोग करें।

English






