चंडीगढ़, 19 अगस्त – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आज पंचकूला में दो दिवसीय राज्यस्तरीय ‘अन्नपूर्णा उत्सव’ मनाये जाने पर सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि हमारे प्रेरणास्रोत हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री अन्तोदय की भावना से कार्य करते हुए प्रत्येक कल्याणकारी योजना का लाभ ज़रूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री बराला ने अन्नपूर्णा उत्सव के अवसर पर कहा कि यह उत्सव प्रदेश के हर गरीब और असहाय के लिए दिवाली जैसा है। उन्होंने कहा कि हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब से गरीब व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है। कोविड के दौर में यह कदम देश और राज्य के गरीब पात्र परिवारों के लिए एक बहुत बड़ा संबल है ।
श्री बराला ने कहा कि अन्नपूर्णा उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज हरियाणा प्रदेश के लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन संवाद किया जिससे प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे परिवारों ने प्रदेश सरकार के प्रति अपनी प्रसन्नता सांझी की है।यह हमारे लिए हर्ष का विषय है।

English






