हरसूद क्षेत्र के गाँवों में पहुँचा कोरोना जागरूकता रथ
भोपाल : शनिवार, मई 8, 2021
प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के निर्देश पर हरसूद क्षेत्र के ग्रामों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने तथा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने के उद्देश्य से कोरोना जागरूकता रथ शुक्रवार को रवाना किया गया। रथ को एसडीएम हरसूद डॉ परीक्षित झाडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एसडीएम डॉ. झाडे ने बताया कि यह रथ गाँव-गाँव पहुँच कर ग्रामीणों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही ग्रामीणों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जायेगी। इस दौरान तहसीलदार हरसूद नितिन चौहान, नायब तहसील सहदेव मोरे, सीईओ प्रवीण कुमार इवने सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।।

English






