हरियाणा के पलवल जिला में स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नए अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न स्किल कोर्सिज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है

चंडीगढ़, 23 जुलाई-हरियाणा के पलवल जिला में स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नए अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न स्किल कोर्सिज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 15 सितम्बर 2021 तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थी विभिन्न स्किल कोर्सिज जैसे स्किल फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, स्किल फैकल्टी ऑफ  मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, स्किल फैकल्टी ऑफ एप्लाइड साइंसेज एंड हयूमैनिटिज, स्किल फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर से बीवॉक, डीवॉक, एमवॉक, डिप्लोमा, बीबीए, एमबीए के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी कोर्स इंडस्ट्री ओरिएंटेड हैं जहां विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।